झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: मौसम पर मेहनत भारी, नाशपाती की खेती से खुशहाल हो रहे किसान - लोहरदगा में नाशपाती की खेती से किसान खुशहाल

कहते हैं मेहनत के दम पर परिस्थितियों को बदला जा सकता है. मेहनत हो तो बंजर भूमि पर भी फसल उगाई जा सकती है. लोहरदगा के किसानों ने इस बात को साबित कर दिखाया है.

नाशपाती की खेती से खुशहाल हो रहे किसान
Pear farming in Lohardaga

By

Published : Jun 5, 2020, 2:19 PM IST

लोहरदगा:जिले में किसान अब नाशपाती की खेती कर रहे हैं. मौसम पर मेहनत भारी पड़ चुका है. तमाम परिस्थितियों को बदलते हुए किसानों ने यहां नाशपाती की पैदावार कर यह बता दिया कि कोशिश हो तो आसमान में भी सुराख हो सकता है. किसानों के लिए नाशपाती की खेती किसी वरदान से कम नहीं है.

देखें पूरी खबर

तत्कालीन उपायुक्त के प्रयास से शुरू हुई थी खेती

नाशपाती की खेती अमूमन ठंडे और पठारी क्षेत्र में होती है. लोहरदगा का मौसम बदलता रहता है. कभी ठंड तो कभी गर्म. ऐसे में नाशपाती की खेती के लिए मौसम अनुकूल नहीं था, लेकिन किसानों ने अपनी मेहनत से परिस्थितियों को बदल कर रख दिया. समय-समय पर पौधों में पानी का छिड़काव और दवा देने से नाशपाती की खेती सहज हो गई. अब तो यहां बड़े पैमाने पर नाशपाती की पैदावार होती है.

किसानों को फायदा

लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत कंडरा क्षेत्र में कई एकड़ जमीन बंजर पड़ी हुई थी, जिसके कारण किसानों को इस जमीन का कोई भी मुनाफा नहीं मिल पाता था. न तो कोई फसल हो पाती थी और न ही इस जमीन की कोई कीमत ही थी. ऐसे में साल 2003 में तत्कालीन उपायुक्त की नजर इस जमीन पर पड़ी. उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह पाया कि इस जमीन में अगर बागवानी की जाए तो यहां के किसानों को फायदा हो सकता है. उन्हें रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में अब होटलों में पैसे देकर रह सकेंगे क्वॉरेंटाइन, डीसी ने दी जानकारी

नाशपाती की बागवानी

ऐसे में 45 किसानों ने सैकड़ों एकड़ जमीन पर नाशपाती की बागवानी के लिए गड्ढे की खुदाई की. गड्ढे की खुदाई से लेकर पौधारोपण तक किसानों को रोजगार मिला. 3 साल में नाशपाती के पौधे तैयार हो गए. इसके बाद तो जैसे किसानों के दिन ही बदल गए. हर साल लाखों रुपए किसान आमदनी करने लगे. एक पौधे से हर साल कम से कम 4 से 5 हजार रुपए की कमाई होती है. 20 से 30 रुपए प्रति किलो नाशपाती आराम से बिक जाता है. किसानों को नाशपाती बेचने के लिए बाजार तक जाने की नौबत ही नहीं आती. व्यापारी उनके घर तक पहुंचते हैं.

रोजगार का अचछा साधन

जैसे ही नाशपाती तैयार होता है. व्यापारी उन्हें तोड़कर अपने साथ ले जाते हैं. किसानों के लिए बस काम इतना है कि उन्हें नाशपाती तैयार होने तक उसकी देखभाल करनी पड़ती है. किसानों को पिछले कई सालों से नाशपाती की खेती एक अच्छा रोजगार दे रही है. बागवानी को अवसर में बदलकर किसानों ने अपने आप को खुशहाल बना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details