लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने ग्रामीण का अपहरण करने के बाद गला काटकर उसकी हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
बुधवार रात को लालपुर गांव निवासी किसान अगनु उरांव को अज्ञात अपराधियों ने उसके घर से अपहरण कर लिया. घटना को लेकर गुरुवार को अगनु की पत्नी बारी उरांव ने भंडरा थाना पहुंच कर पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद भंडरा थाना पुलिस अगनु की सकुशल बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान में जुट गई थी.