झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: अपहरण के बाद किसान की गला काटकर हत्या

लोहरदगा भंडरा थाना क्षेत्र में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने ग्रामीण का अपहरण करने के बाद गला काटकर उसकी हत्या कर दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो शव की पहचान अगनु के रूप में हुई. मृतक का हाथ और मुंह बांधा हुआ था. गला काटकर उसकी हत्या की गई है.

Farmer murdered in Lohardaga
लोहरदगा भंडरा थाना क्षेत्र

By

Published : May 7, 2020, 4:44 PM IST

लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने ग्रामीण का अपहरण करने के बाद गला काटकर उसकी हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

देखिए पूरी खबर

बुधवार रात को लालपुर गांव निवासी किसान अगनु उरांव को अज्ञात अपराधियों ने उसके घर से अपहरण कर लिया. घटना को लेकर गुरुवार को अगनु की पत्नी बारी उरांव ने भंडरा थाना पहुंच कर पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद भंडरा थाना पुलिस अगनु की सकुशल बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान में जुट गई थी.

ये भी पढे़ं:लॉकडाउन में बनारस में फंसे हैं धनबाद के छात्र, परिजनों ने सीएम से लगाई गुहार

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि गुमला जिले के भरनो थाना अंतर्गत बरंगा गांव में एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो शव की पहचान अगनु के रूप में हुई. मृतक का हाथ और मुंह बांधा हुआ था. गला काटकर उसकी हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, एसपी प्रियंका मीना भी मौके पर पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details