लोहरदगा: दुर्गा पूजा को लेकर एसपी आर रामकुमार द्वारा पूरे लोहरदगा जिले में अवैध शराब, जुआ अड्डा और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए विशेष छापेमारी अभियान (Special raid in lohardaga) चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में बगडू थाना अंतर्गत आनंदपुर में सुजित उरांव के घर छापेमारी की गई. यहां से पुलिस ने एक देसी लोड पिस्टल बरामद किया है. इस संबंध बगडू थाने में कांड दर्ज किया गया है. इसके अलावा दो अन्य मामलों में भी पुलिस ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करने वालों पर FIR, गिरफ्तारी के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
लोहरदगा पुलिस ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का भी खुलासा किया है. गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. इसमें से एक मोटरसाइकिल रांची के मांडर थाना क्षेत्र से बरामद की गई है. दो मोटरसाइकिल को लोहरदगा थाना क्षेत्र में से एक राजा बंगला उर्सुलाइन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के पास से एवं एक राजा बंगला के पीछे झाड़ी से बरामद की गई है. पुलिस ने वाहन चोरी में रविन्द्र उरांव को गिरफ्तार किया है.
इसके इलावा दो माह पूर्व बगडू थाना क्षेत्र में पीएलएफआई के नाम पर संगठन तैयार कर विकास कार्य में लगे संवेदक से रंगदारी स्वरूप लेवी मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से तीन देसी रायफल, एक देसी सिक्सर (रिवॉल्वर), चौदह जोड़ी चितकबरा वर्दी, नक्सल पर्चा बरामद किया था. इस मामले में फरार एक आरोपी हरिनाथ उरांव को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.