झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: बरसात शुरू होते ही झटके खाने लगी बिजली, उपभोक्ता परेशान

लोहरदगा में बरसात शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है. हालांकि बिजली की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग लगातार प्रयास कर रही है. उपभोक्ताओं को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए वद्युत विभाग ने खास प्लान पर काम कर रही है. बारिश होते ही शहरी इलाके में तो लगभग बिजली व्यवस्था ठीक रहती है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बिजली पूरी तरह ठप हो जाती है.

Electricity problem started as soon as rainy in lohardaga
बिजली की समस्या शुरू

By

Published : Jun 25, 2020, 10:31 PM IST

लोहरदगा: जिले में बरसात शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है. बारिश में उत्पन्न होने वाली तकनीकी खराबी से निपटने के लिए बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग ने कुछ खास प्लान बनाया है, जिसपर विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है. इसके बाद भी लोहरदगा में बिजली की समस्याओं से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. बारिश होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप पड़ जाती है. शहरी क्षेत्र में केबलिंग की वजह से कुछ हद तक बिजली दुरुस्त है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बिजली को लेकर आज भी परेशानी है.

देखें पूरी खबर
लोहरदगा में 57 हजार हैं घरेलू उपभोक्तालोहरदगा जिले में 57 हजार घरेलू उपभोक्ता हैं. इस संख्या में उतार-चढ़ाव बना रहता है. बिजली बिल समय पर अदा नहीं करने के कारण कनेक्शन काटे जाने और नए बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन देने के वजह से यह आंकड़ा हमेशा घटता और बढ़ता रहता है. जिले में व्यवसायिक उपभोक्ताओं की संख्या दो हजार है, जिसमें व्यवसाय से संबंधित दुकानें भी शामिल हैं. शहरी क्षेत्र में बिजली की स्थिति सामान्य दिनों में तो बेहतर रहती है, लेकिन बरसात शुरू होते ही उपभोक्ताओं को परेशान करने लगती है. केबलिंग के बाद शहर में बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति अब भी काफी बदतर है. उपभोक्ताओं को कई-कई घंटे बिजली का इंतजार करना पड़ता है. कई क्षेत्रों में तो कई- कई दिनों तक बिजली के दर्शन नहीं होते. इनवर्टर, जनरेटर और अन्य वैकल्पिक साधनों के सहारे लोग अपने घरों को रोशन करते हैं. बिजली पर चलने वाला व्यवसाय भी ठप हो जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बिजली तगड़ा झटका दे रही है. हर महीने बिजली बिल भरने के समय में उपभोक्ताओं को बिजली का लाभ मिल रहा है.



समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग ने बनाया है प्लान
बरसात में होने वाली तकनीकी समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग ने खास प्लान बनाया है. इसके तहत जिन क्षेत्रों से होकर बिजली पोल गुजरे हैं. उन क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियों की कटाई की जा रही है, जिससे बारिश या हवा में पेड़ की टहनियां बिजली तार पर न गिरे. इसके अलावा ट्रेंड कर्मियों के माध्यम से जर्जर पोल और तार को बदलने का काम भी चल रहा है. 24 घंटे बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारी खराबी को दूर करने के लिए लगाए गए हैं. कंट्रोल रूम 24 घंटे अलर्ट पर है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर, कनीय अभियंता सुजीत कुमार, सहायक अभियंता संतोष कुमार सहित अन्य तकनीकी पदाधिकारी लगातार बिजली व्यवस्था को लेकर काम कर रहे हैं. जर्जर अवस्था में पड़े बिजली पोल को बदला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details