झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

40 साल से सूखे थे हलक, अब बुझेगी प्यास - Lohardaga Municipal Council

लोहरदगा के लोग पिछले 40 वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे. अब इस समस्या का स्थाई समाधान निकाल लिया गया है. नगर परिषद की ओर से नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) लगाया गया है, जिसे पुराने जलमीनार से जोड़ दिया गया है. इससे निर्बाध रूप से सुबह-शाम पानी घर-घर पहुंचाया जाएगा.

drinking-water-problem-solved-after-40-years-in-lohardaga
40 साल बाद लोगों को पीने के पानी की समस्या से मिला छुटकारा

By

Published : Aug 23, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 1:14 PM IST

लोहरदगा:शहर में रहने वाले लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं हो. इसको लेकर वर्ष 1981 में ही जलापूर्ति व्यवस्था के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) और जलमीनार स्थापित कर घर-घर पानी पहुंचाया गया. लेकिन, वर्ष 1983 में जिला बनने के बाद जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त होती चली गई. स्थिति यह हो गई कि लोगों को रोजना पीने के पानी की समस्या होने लगी और इधर-उधर भटकने को मजबूर होने लगे. हालांकि, अब इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला गया है, ताकि लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़े.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में जल्द पूरा होगा मॉडल बस स्टैंड का सपना, होंगी हर तरह की आधुनिक सुविधाएं


पीएचइडी की ओर से स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जर्जर हो गया था, जिसे दुरुस्त करना भी संभव नहीं था. इसको लेकर लोहरदगा नगर परिषद ने नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया और पुराने जलमीनार से कनेक्ट किया. इस नई व्यवस्था से अपर बाजार, मिशन चौक, समाहरणालय, प्रखंड कार्यालय और शांति नगर आदि इलाकों में निर्बाध रूप से पीने के पानी की सप्लाई की जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

तीन जलमीनार से पानी की सप्लाई

शहर में पानी की सप्लाई को लेकर तीन जलमीनार हैं. तीनों जलमीनार को नये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से कनेक्ट कर दिया गया है. इससे इन तीनों जलमीनारों से आपूर्ति क्षेत्र में सुबह-शाम निर्बाध पानी पहुंचेगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बरवाटोली स्थित जलमीनार को भरने में 11 घंटे का समय लगता था, लेकिन नई व्यवस्था में सिर्फ 5 घंटे लगेंगे. उन्होंने कहा कि ट्रायल भी सफल हो गया है और एक-दो दिनों में लोगों के घर-घर पीने का पानी पहुंचने लगेगा.

शहरी फीडर से बिजली कनेक्शन देने की तैयारी

शंख नदी पर बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को ग्रामीण फीडर से हटाकर शहरी फीडर से जोड़ने की योजना बनाई गई, जो वर्ष 2007-8 में ही पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन, अब तक योजना लंबित है. हालांकि, इस योजना को भी अगले एक माह में पूरा किया जाएगा. इससे हरमू तट पर लगाया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बाढ़ में डूबने के बावजूद चालू रहेगा.

Last Updated : Aug 23, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details