लोहरदगा:राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर तीखा हमला किया है. धीरज शाहू ने बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है, जिसे जनता समझ चुकी है. उन्होंने बीजेपी को हिंदू मुस्लिम की राजनीति से बाज आने की नसीहत दी है.
ये भी पढ़ें-सदन में नमाज कक्ष का विवाद सुलझाने के लिए बनी कमेटी, भानू ने कहा- भाजपा के दबाव का हुआ असर
बीजेपी के पास जन मुद्दे खत्म
विधानसभा में नमाज कक्ष के मुद्दे पर बीजेपी के विरोध को राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश करार दिया. उन्होंने कहा बीजेपी के पास जन मुद्दे खत्म हो चुके हैं जिसकी वजह से वह बेवजह का हंगामा खड़ा करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने को लेकर जो हंगामा किया गया है, उसे लेकर वह इतना ही कहना चाहेंगे कि पहले बीजेपी को यह जानकारी ले लेनी चाहिए कि जब झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी थे उस समय भी विधानसभा परिसर में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने का प्रस्ताव लाया गया था. आज जब बीजेपी सत्ता में नहीं है तो इसका विरोध कर रही है.