झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद धीरज साहू का बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप, कहा- सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करना जानती है बीजेपी - BJP accused of communal politics

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भारतीय जनता पार्टी पर सांप्रदायिक राजनीतिक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा बीजेपी सिर्फ हिंदू मुस्लिम करना जानती है, उसके पास जनता से जुड़े मुद्दों की कमी है.

Dheeraj Sahu, Rajya Sabha MP
धीरज साहू, राज्यसभा सांसद

By

Published : Sep 11, 2021, 1:00 PM IST

लोहरदगा:राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर तीखा हमला किया है. धीरज शाहू ने बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है, जिसे जनता समझ चुकी है. उन्होंने बीजेपी को हिंदू मुस्लिम की राजनीति से बाज आने की नसीहत दी है.

ये भी पढ़ें-सदन में नमाज कक्ष का विवाद सुलझाने के लिए बनी कमेटी, भानू ने कहा- भाजपा के दबाव का हुआ असर

बीजेपी के पास जन मुद्दे खत्म

विधानसभा में नमाज कक्ष के मुद्दे पर बीजेपी के विरोध को राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश करार दिया. उन्होंने कहा बीजेपी के पास जन मुद्दे खत्म हो चुके हैं जिसकी वजह से वह बेवजह का हंगामा खड़ा करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने को लेकर जो हंगामा किया गया है, उसे लेकर वह इतना ही कहना चाहेंगे कि पहले बीजेपी को यह जानकारी ले लेनी चाहिए कि जब झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी थे उस समय भी विधानसभा परिसर में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने का प्रस्ताव लाया गया था. आज जब बीजेपी सत्ता में नहीं है तो इसका विरोध कर रही है.

देखें वीडियो

कार्यकर्ताओं से मुलाकात

लोहरदगा दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद वे जनता से भी रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया.

नमाज कक्ष को लेकर बीजेपी ने किया था विरोध

बता दें कि विधानसभा में नमाज कक्ष के मुद्दे पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताते हुए राज्य व्यापी आंदोलन किया था. रांची में भी विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. बीजेपी के विरोध को देखते हुए स्पीकर ने विवाद के निपटारे के लिए 7 सदस्यीय सर्वदलीय समिति बनाई है. यह समिति 45 दिन के भीतर अपना प्रतिवेदन सौंपेगी. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि समिति का जो भी निर्णय आएगा आसन उस पर सहमत होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details