झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा प्यासा हिरण, कुत्ते ने ले ली जान

लोहरदगा में जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे हिरण की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने हिरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया है.

By

Published : Jun 15, 2023, 9:22 PM IST

Deer died reached village after wandering
Deer died reached village after wandering

लोहरदगा: गर्मी ने इंसान तो इंसान जानवरों को भी बेहाल कर दिया है. जंगल से भटक कर जंगली जीव पानी की तलाश में गांव की ओर आ रहे हैं. पानी की यह तलाश उन्हें मौत की ओर ले जा रही है. लोहरदगा में जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे हिरण की मौत हो गई है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया के बाद हिरण के शव को दफना दिया है.

ये भी पढ़ें:Palamu News: पीटीआर बेतला नेशनल पार्क की होगी घेराबंदी, पानी की तलाश में नहीं भटकेंगे हिरण, हर साल एक दर्जन से अधिक की होती है मौत

कुत्तों के द्वारा मारे जाने की आशंका:जिले के कुडू वन क्षेत्र के सलगी के रास्ते भटक कर सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में एक हिरण पहुंच गया. इसके बाद गांव के आवारा कुत्तों ने हिरण को घेर कर उसे नोच डाला. जिससे हिरण की मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद फारेस्टर जया उरांव, फॉरेस्ट गार्ड किशोर नंद कुमार, राजेश कुमार, सुनील उरांव, प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचकर हिरण के शव को कब्जे में ले लिया.

हिरण के शव को वन विभाग के बक्सीडीपा स्थित वन क्षेत्र कार्यालय में ले जाया गया. जहां पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार द्वारा हिरण के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद हिरण की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है. घटना की पुष्टि करते हुए डीएफओ अरविंद कुमार का कहना है कि प्यास की वजह से हिरण भटक कर गांव में पहुंच गया था. जहां कुत्तों ने उसे नोच डाला. जिससे उसकी मौत हो गई है. हिरण का दिल बेहद नाजुक होता है. कुत्तों को देखकर ही उसे भागते-भागते थक कर कई बार हार्ट अटैक आ जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे कभी भी जंगली जीवों को नुकसान न पहुंचाएं. कभी इस तरह की सूचना मिलती है तो तत्काल वन विभाग को जानकारी दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details