लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जामड़ी में स्थानीय निवासी राजेंद्र चौधरी का पुत्र अशोक चौधरी स्ट्रीट फूड की दुकान चलाता है. वह गुरुवार की देर रात अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था. तभी अचानक से उस पर अज्ञात अपराधियों ने चाकू से वार कर दिया. चाकू अशोक चौधरी के गले में लगी है. चाकू के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर ही घायल अवस्था में काफी देर तक पड़ा हुआ था. तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
Lohardaga News: दुकान बंद कर घर जा रहा था स्ट्रीट फूड वेंडर, रास्ते में हो गया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी अपराध की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई किए जाने के बाद भी अपराधी ही बेलगाम नजर आ रहे हैं. इस बार अपराधियों ने स्ट्रीट फूड की दुकान चलाने वाले एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Lohardaga News: नमाज पढ़ने निकला था मुकबिल, ऐसी हालत में मिली लाश
सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस की ओर से युवक का बयान लेने का प्रयास किया गया है, परंतु फिलहाल वह कुछ भी बोल पाने में सक्षम नहीं है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि अपराधियों ने युवक पर जानलेवा हमला क्यों किया है.
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फिर एक बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. अपराधियों ने एक बार स्ट्रीट फूड दुकानदार पर जानलेवा हमला किया है. विगत तीन महीने के भीतर कुडू थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या की गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अपराधियों और उग्रवादियों का दुस्साहस कुछ ऐसा है कि आम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके अपराधियों का दुस्साहस कम होने का नाम ही नहीं ले रहा.