लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना अंतर्गत नगड़ी गांव स्थित कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव देखने के बाद ग्रामीणों ने भंडरा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला. शव की शिनाख्त नगड़ी गांव निवासी मंगरा उरांव के बेटे बुधवा उरांव के रूप में हुई है.
लोहरदगा में कुएं से युवक का शव बरामद, तीन दिनों से था लापता - बुधवा तीन दिनों से लापता
लोहरदगा के नगड़ी गांव स्थित कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक तीन दिनों से लापता था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव बरामद
इसे भी पढे़ं: लोहरदगा: शराब पीने से मना करने पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, जांच में जुटी पुलिस
बुधवा तीन दिनों से लापता था. परिजनों ने उसकी खोज कई जगहों पर की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. मंगलवार को ग्रामीणों ने कुएं में बुधवा का शव देखा, जिसके का बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही भंडरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.