झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस - लोहरदगा समाचार

लोहरदगा में कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस युवक की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है.

Dead body of youth found on railway track in Lohardaga
शव बरामद

By

Published : Dec 14, 2021, 12:35 PM IST

लोहरदगा: रांची-लोहरदगा रेल लाइन पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और कैरो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई. युवक की पहचान को लेकर आसपास के क्षेत्रों के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढे़ं: बोकारो में रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, आत्महत्या की आशंका


जिले के कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने एक युवक के शव को देखा. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की हत्या हुई है या दुर्घटना में उसकी जान गई है. युवक का एक हाथ कटा हुआ है. यह खबर पूरे इलाके में फैल गई. लेकिन अब युवक की पहचान नहीं सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


धनबाद में भी एक लड़के का मिला था शव


रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार आसपास के इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है और युवक की पहचान की कोशिश कर रही है. वहीं धनबाद में भी कुछ दिनों पहले कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में रेलवे पटरी पर 14 साल के लड़के का शव मिला था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. अश्लील वीडियो मामले में लड़के का छह महीने पहले अपहरण भी हुआ था. दो दिनों बाद उसे पुलिस ने बंगाल के बराकर से बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details