झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड आपदा में लोहरदगा के एक मजदूर का मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तराखंड के चमोली में लापता लोहरदगा के 9 मजदूरों में से एक विक्की भगत का शव बरामद किया गया है. विक्की के पिता ने शव की पहचान की है. विक्की भगत का शव मिलने के बाद गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Dead body of a laborer of Lohardaga found
उत्तराखंड आपदा में लोहरदगा के एक मजदूर का मिला शव

By

Published : Feb 18, 2021, 5:40 PM IST

लोहरदगा:उत्तराखंड के चमोली में 7 फरवरी को आई प्राकृतिक आपदा के बाद लापता हुए जिले के 9 मजदूरों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. शव की पहचान किस्को प्रखंड के विक्की भगत के रूप में हुई है. विक्की भगत झारखंड पुलिस के जवान विकास भगत के बड़े भाई थे.

ये भी पढ़ें-पहली बार झारखंड में पेश होगा आउटकम बजट, क्या होता है आउटकम बजट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

विक्की भगत अन्य 8 मजदूरों के साथ 23 जनवरी को लोहरदगा से चमोली के लिए रवाना हुआ थे. वह 25 जनवरी को चमोली पहुंचे थे. विक्की के छोटे भाई झारखंड पुलिस में है और फिलहाल लोहरदगा मंडल कारा में प्रतिनियुक्त हैं. विक्की भगत के शव की पहचान उनके पिता कर्मदास भगत ने की. कर्मदास भगत जिले के श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो के साथ चमोली गए हुए हैं.

गांव में शोक की लहर

घटना की सूचना मिलने के बाद जिले में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीन भाई-बहनों में विक्की भगत सबसे बड़े थे. छोटा भाई विकास भगत झारखंड पुलिस का जवान है. विक्की भगत की सबसे छोटी बहन रीता स्नातक की छात्रा है. फिलहाल शव को परिजनों को सौंपने को लेकर कोई पहल नहीं हुई है. लापता मजदूरों को लेकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details