लोहरदगा:उत्तराखंड के चमोली में 7 फरवरी को आई प्राकृतिक आपदा के बाद लापता हुए जिले के 9 मजदूरों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. शव की पहचान किस्को प्रखंड के विक्की भगत के रूप में हुई है. विक्की भगत झारखंड पुलिस के जवान विकास भगत के बड़े भाई थे.
ये भी पढ़ें-पहली बार झारखंड में पेश होगा आउटकम बजट, क्या होता है आउटकम बजट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
विक्की भगत अन्य 8 मजदूरों के साथ 23 जनवरी को लोहरदगा से चमोली के लिए रवाना हुआ थे. वह 25 जनवरी को चमोली पहुंचे थे. विक्की के छोटे भाई झारखंड पुलिस में है और फिलहाल लोहरदगा मंडल कारा में प्रतिनियुक्त हैं. विक्की भगत के शव की पहचान उनके पिता कर्मदास भगत ने की. कर्मदास भगत जिले के श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो के साथ चमोली गए हुए हैं.