लोहरदगा:जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत चुरुकू महुआ टोली गांव में चमरू उरांव नाम के व्यक्ति के कुआं से युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान गुमला जिला के घाघरा थाना अंतर्गत देवाकी गांव निवासी सोमा उरांव के रूप में हुई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमा उरांव तीन दिन पहले लोहरदगा के चुरुकू महुआ टोली निवासी चमरू उरांव के घर में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. आने के कुछ समय बाद वह अचानक वहां से गायब हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच चमरू उरांव के कुआं में उसका शव पाया गया.