झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में अपराधियों ने वाहन फूंका, नक्सलियों के नाम पर की खौफ फैलाने की कोशिश - latest news of jharkhand

लोहरदगा में अपराधियों ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. इस घटना में ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया. घटना को लेकर वाहन मालिक ने सेन्हा थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

लोहरदगा में अपराधियों ने वाहन फूंका
criminals set fire on tractor In Lohardaga

By

Published : Dec 26, 2019, 11:19 PM IST

लोहरदगा:लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत तोड़ार मैना टोली गांव में अपराधियों ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी, जिससे ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया. इस घटना में वाहन मालिक को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है.

देखें पूरी खबर

5 लाख रुपए की लेवी की मांग
घटना को लेकर वाहन मालिक की ओर से सेन्हा थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सेन्हा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों ने पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर खौफ फैलाने की कोशिश की है. अपराधियों ने पिछले 15 दिनों से लगातार वाहन मालिक को फोन कर 5 लाख रुपए की लेवी की मांग कर रहे थे. लेवी नहीं देने पर जान से मारने और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दे रहे थे.

ये भी पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी ने देखा सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

नक्सली संगठन के नाम पर खौफ फैलाने की कोशिश
अपराधियों ने यहां तक भी कह दिया था कि वह पीएलएफआई नक्सली हैं. घटना को लेकर वाहन मालिक ने सेन्हा पुलिस को सूचना दी थी. इसी बीच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे अपराधिक संगठनों का हाथ है जो नक्सली संगठन के नाम पर खौफ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे. बहरहाल इस घटना के बाद वाहन मालिक काफी दहशत में है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कार्यवाही पूरी, हटायी गयी आदर्श आचार संहिता

सुरक्षा की मांग
वाहन मालिक का कहना है कि इस प्रकार की घटना को देखते हुए उसके और उसके परिवार के लिए सुरक्षा उपलब्ध होनी चाहिए. लोहरदगा में आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है. लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने वाहन फूंक कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. अपराधियों ने नक्सली संगठन के नाम पर इस घटना को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details