झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्यार, साजिश, सजा-ए-मौत या फिर कुछ और, युवक की मौत पर उठे सवाल - आकाशी रेलवे स्टेशन

लोहरदगा में एक युवक की संदेहास्पद मौत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. कुछ लोग युवक को सदर अस्पताल में यह कह कर छोड़ कर चले गए कि युवक ने फांसी लगा ली है. युवक की मौत हो चुकी थी. घरवालों को जानकारी हुई तो अब युवक की हत्या का आरोप प्रेमिका के परिजनों पर लगाया गया.

boy died in love lohardaga
boy died in love lohardaga

By

Published : Jul 6, 2023, 11:00 PM IST

मृतक के परिजन

लोहरदगा:युवक ट्रेन से लोहरदगा लौट रहा था. रास्ते में उसे अगवा कर लिया गया. घरवालों से कहा गया कि आपका लड़का मेरे लड़की से फोन पर बात करता है. आप लोहरदगा आइए. जब घरवाले लोहरदगा पहुंचे तो उन्हें युवक की लाश मिली. कहानी प्यार, साजिश, सजा-ए-मौत या और कुछ के बीच झूल रही है. यह मामला लोहरदगा जिले के भंडरा में घटित हुआ है.

यह भी पढ़ें:Lohardaga News: पत्नी ने चिकन बनाने से किया इनकार तो नाराज पति घर छोड़ कर निकला, दूसरे दिन ऐसी हालत में मिली लाश

लातेहार जिले के बरवाडीह के रहने वाले मुस्लिम अंसारी के पुत्र अजमत अंसारी का कथित तौर पर प्रेम प्रसंग लोहरदगा जिले के सेन्हा की रहने वाली एक लड़की के साथ पिछले कुछ दिनों से चल रहा था. दोनों फोन पर अक्सर बातचीत करते थे. इसी बीच अजमत अपना इलाज कराने के लिए रांची चला गया. जहां से वह गुरुवार को रांची लोहरदगा ट्रेन से लोहरदगा लौट रहा था. तभी लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के आकाशी रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने उसे जबरन उतार लिया. इसके बाद उसके घर वालों को फोन किया गया. उनसे कहा गया कि आपका लड़का हमारी लड़की से बात करता है. हमने उसे सुरक्षित रखा है. आपको उससे मिलना है तो आप लोहरदगा आ जाइए.

लोहरदगा पहुंचते ही परिजनों को मिली मौत की खबर: सूचना मिलते ही सभी लोग लातेहार से लोहरदगा के लिए चल पड़े. जब लोहरदगा पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि युवक की मौत हो गई है. सदर अस्पताल लोहरदगा आ जाइए. परिजन अस्पताल पहुंचे तो, वहां पर अजमत की लाश पड़ी हुई थी. अजमत की लाश तीन लोग लेकर आए थे, वे तीनों इतना कह कर फरार हो गए कि अजमत ने फांसी लगा ली है. हालांकि अजमत के परिजनों का कहना है कि जब अजमत उनके पास सुरक्षित था, तो उसने फांसी कैसे लगा ली. उसकी हत्या की गई है. पुलिस इसकी जांच करे. सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस हर एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कह रही. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा. इसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details