लोहरदगा:जिले में आबादी कम होने के बावजूद कोरोना शुरू से ही सबसे अधिक हावी रहा है. यहां कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को चिंतित कर दिया है. हर दिन संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बेहद तेजी से बढ़ रहा है. अब तक जिले में 1 हजार 855 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. पिछले एक सप्ताह के दौरान सबसे अधिक संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
लोहरदगा में कोरोना संक्रमण ने पकड़ा जोर, हर दिन बढ़ रहे हैं कोविड मरीज
लोहरदगा में एक बार फिर कोविड-19 के संक्रमित मामले सामने आने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद लोग लापरवाह दिखाई दे रहे हैं. संक्रमण का मामला हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. नए नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ी हुई है.
तीन महीने में मिले 87 नए मरीज
लोहरदगा में विगत तीन महीने के दौरान 87 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 1 जनवरी 2021 को लोहरदगा जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1768 थी, जबकि 3 अप्रैल 2021 को जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1855 हो चुकी है. पिछले 3 महीने के दौरान 87 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. यही नहीं विगत 5 दिनों के अंदर 25 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. लोहरदगा में संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन चिंतित है. उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की ओर से जिलावासियों के लिए निर्देश जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने और मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया है. लोहरदगा में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. मास्क का उपयोग करते हुए कम ही लोग दिखाई देते हैं.