लोहरदगा: सरकार ने साफ कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यह सबसे ज्यादा आवश्यक है. इसी वजह से तो सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. ताकि लोग एक दूसरे से मिल न सकें और कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने का मौका न मिले. इसके बावजूद लोहरदगा में लोग निर्देशों और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आम लोगों की ऐसी उदासीनता देखकर अधिकारियों में भी बौखलाहट है.
सब्जी बाजार में नियम तार-तार
बता दें कि आम आदमी की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के ललित नारायण स्टेडियम में अस्थाई बाजार का निर्माण कराया है. उद्देश्य था कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में बाजार न लगाकर एक ऐसे क्षेत्र में बाजार लगाया जाए, जहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अपने घर के लिए सब्जियों की खरीदारी कर पाएं.
ये भी पढ़ें-आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में चार गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर