लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी नगर परिषद के पास है. शहर में रहने वाले लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करना, समस्याओं का समाधान करना और विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन करने की जिम्मेदारी नगर परिषद की होती है. लोहरदगा में नगर परिषद की ओर से निकाले गए करोड़ों की योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदारों ने मोर्चा खोल दिया है.
जांच से ही स्थिति स्पष्ट होगी
नगर परिषद के पदाधिकारियों पर सीधे-सीधे योजना के एग्रीमेंट के लिए चार प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर खलबली मच गई है. ठेकेदार की ओर से की गई शिकायत आवेदन सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि मामले में नगर परिषद ठेकेदारों को ही दोषी ठहरा रहा है. जांच से ही स्थिति स्पष्ट होगी.
ये भी पढ़ें-बाघमारा: कांग्रेस की जन आक्रोश पदयात्रा, विधायक ढुल्लू महतो पर बरसे जलेश्वर