लोहरदगा: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सुदशर्न भगत ने जीत हासिल की. इस बार उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत को हराया. सुदर्शन भगत ने लोहरदगा सीट से बीजेपी के टिकट पर कांटे की टक्कर में 9,459 वोट से जीत दर्ज की है. सुदर्शन भगत को कुल 3,69,527 वोट मिले जबकि कांग्रेस के सुखदेव भगत को 3,60,068 वोट मिले.
साल 2000 में वो लोहरदगा विधानसभा सीट से विधायक बने. उन्हें बीजेपी सरकार में मंत्री बनाया गया. इस कार्यकाल में उन्होंने कई विभागों में अपना योगदान दिया. 2009 के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया. पार्टी के भरोसे पर वो खरे उतरे. चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे. उन्हें साल 2009 से 2011 तक श्रम स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया.