झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुखदेव भगत का बीजेपी में शामिल होने को लेकर बाजार गर्म, समीर उरांव ने कहा- यह एक अफवाह

झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 नजदीक है, ऐसे में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी चलेगा. हाल के दिनों में लोहरदगा के विधायक सुखदेव भगत का बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. फेसबुक और व्हाट्सएप पर इसे लेकर शर्त लगना भी शुरु हो गया है

सुखदेव भगत का बीजेपी में शामिल शामिल होने की संभावना

By

Published : Aug 29, 2019, 4:47 AM IST

लोहरदगा:कांग्रेस के लोहरदगा विधानसभा सीट से विधायक सुखदेव भगत का हाल के दिनों में बीजेपी में शामिल होने की खबर जोरों पर है. इसे लेकर सोशल मीडिया और आम लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी सुखदेव भगत का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने को लेकर बहस चल रही है.

देखें पूरी खबर

सुखदेव भगत ने अब तक भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है, लेकिन इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता के बीच शर्त लगना भी शुरू हो गया है. हाल के दिनों में जिस तरह से लोहरदगा सीट को लेकर राजनीतिक परिस्थितियां बदली है, उससे आने वाले दिनों में किसी भी परिस्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:-लोहरदगा में चुनाव की सुगबुगाहट के बीच दावेदारी शुरू, सभी कह रहे इस बार हमारी बारी

राजनीति में संभावनाओं से इनकार नहीं
इस मामले को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मीडिया में या फिर सोशल मीडिया में जो भी चर्चाएं चल रही है, वह फिलहाल निराधार है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि राजनीति में किसी भी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. समीर उरांव ने बताया कि जब भी इस तरह का कोई फैसला होगा तो मीडिया को जानकारी दी जाएगी.

समीर उरांव के बयान के बाद इतना तो तय है कि सुखदेव भगत यदि बीजेपी में शामिल होते हैं, तो वह स्थानीय तौर पर लिया गया निर्णय नहीं होगा, बल्कि राज्य और केंद्र स्तर पर एक बड़ा फैसला हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details