लोहरदगा: हेमंत सरकार गिराने की साजिश में कांग्रेस पार्टी के विधायकों के नाम सबसे अधिक सामने आए हैं. इससे राज्य में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच की प्रक्रिया भी तेज है. इसमें रोजाना नये-नये खुलासे हो रहे हैं. इन सब के बीच कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को संदेह के घेरे में आए विधायकों से बात की और सभी को क्लिनचिट दे दिया. गुरुवार को लोहरदगा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने क्लिनचिट देने की वजह का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ेंःविधायकों का एक साथ दिल्ली जाना महज संयोग, आलमगीर आलम ने इरफान और उमा शंकर को दिया क्लीनचिट
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार गिराने की साजिश में हमारे विधायक निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि हमने सभी तत्थों की जांच-पड़ताल की, जिससे स्पष्ट हुआ कि हमारे विधायक निर्दोष हैं. इसके बाद ही संदेह के घेरे में आए विधायकों को क्लिनचिट दिया है. उन्होंने कहा कि विधायकों को क्लिनचिट देने में कोई तथ्य छिपाया नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की साजिश में बीजेपी शामिल है. इस साजिश में कौन-कौन लोग शामिल हैं, यह सब अगले एक सप्ताह में स्पष्ट भी हो जाएगा.