झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में गरजे जेपी नड्डा, कहा- धारा 370 हटने से तीन परिवारों की रोटी बंद हो गई

लोहरदगा में बीजेपी का बूथ शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन सह दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया गया.

कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी के कई बड़े नेता

By

Published : Aug 30, 2019, 5:00 PM IST

लोहरदगाः जिले में बीजेपी का बूथ शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन सह दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने गरजते हुए कहा कि धारा 370 के हट जाने से 3 परिवारों की रोजी-रोटी बंद हो गई है. अब झारखंड जिस तरह से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, उसी तरह से जम्मू-कश्मीर भी विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.

देखें पूरी खबर

कश्मीर के बाद बंगाल अभी बाकी है- जेपी नड्डा
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का जल्द ही परिसीमन होगा. वहां पर अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए सीटें भी आरक्षित होंगी. अब आदिवासी भी जम्मू-कश्मीर का नेता बन सकेगा. कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा भाजपा से जुड़े रहना सौभाग्यशाली है. हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा है कि अभी अच्छे दिन आने बाकी है. अभी बंगाल बाकी है. झारखंड के बाद दूसरे विधानसभा चुनाव में भी जीत बाकी है.

65 नहीं, 80 पार का लक्ष्य- सीएम
वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी लोहरदगा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया. उन्होंने कहा कि हम 65 पार नहीं बल्कि इस बार 80 पार सीटें लाएंगे. इसके लिए कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं. जनता कार्यकर्ताओं और भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. जिस तरह से लोकसभा चुनाव में लोहरदगा से सुदर्शन चक्र था, उसी तरह से विधानसभा चुनाव में जीत से आगे बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार की पहल, 50 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटे जल्द मिलेगी नौकरी

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प- अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत प्लास्टिक मुक्त भारत बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आवाहन किया है. भारत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक है. हम इस बार फिर एक बार पूर्ण बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनाएंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने भी लोहरदगा से विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को अभियान में जुट जाने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि भाजपा फिर एक बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आकर राज्य के विकास को आगे बढ़ाएगी. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता एक सिपाही के समान है. उन्होंने कहा कि भाजपा में रहना हमारे लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस का कोनार परियोजना के तहत बने नहर के टूटने पर तंज, कहा- रघुवर सरकार है तो मुमकिन है

बीजेपी ने किया विधानसभा चुनाव का औपचारिक शंखनाद
लोहरदगा में आयोजित कार्यक्रम में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव की भाजपा की ओर से औपचारिक शंखनाद भी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details