लोहरदगा:लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल जुटी है. सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. वहीं, लोहरदगा पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
बीजेपी सेना पर राजनीति नहीं करती: प्रतुल शाहदेव
बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से सेना के कामों पर सवाल खड़ा कर रही है वह काफी निंदनीय है, साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी वंशवाद की पार्टी नहीं है, और यहां नए लोगों को मौका मिलता है.
सोमवार को प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी लगातार सेना के कामों पर सवाल उठा रही है, वह काफी निंदनीय है. सेना पर कोई भी सवाल उठाएगा तो बीजेपी शांत नहीं बैठेगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के कई सांसदों का टिकट काटे जाने के सवाल पर प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा में सांसद और विधायक बड़े नहीं होते, बल्कि कार्यकर्ता सबसे बड़े होते हैं. कार्यकर्ता ही मिलकर किसी को सांसद और विधायक बनाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी नए लोगों को मौका देती है. यह पार्टी वंशवाद से उपर उठकर काम करती है.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने और अन्य नेताओं के भाजपा के साथ संपर्क में रहने के सवाल पर प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को मानते हैं, उनका स्वागत है. भाजपा बहुत सोच समझ कर ही किसी को पार्टी में शामिल कराती है.