झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नहीं टूटेगी BJP और AJSU की दोस्ती, साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव बीजेपी और आजसू मिलकर लड़ेगी. सांसद सुदर्शन भगत ने स्पष्ट किया है कि आजसू के साथ दोस्ती जारी रहेगी. आजसू उनकी गठबंधन पार्टी है.

कार्यक्रम में सुदर्शन भगत

By

Published : Jul 20, 2019, 7:27 PM IST

लोहरदगा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच दोस्ती और गठबंधन की सुगबुगाहट भी तेज हो चुकी है. अभी तक की स्थिति को लेकर यह कहना गलत नहीं कि विपक्षी दलों में महागठबंधन को लेकर तस्वीर साफ नहीं है, पर भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने दोस्तों का साथ नहीं छोड़ेंगे.

BJP और AJSU साथ मिलकर लड़ेगी विस चुनाव

पूरी तरह से तैयार
लोहरदगा लोकसभा सीट के सांसद सुदर्शन भगत ने स्पष्ट किया है कि आजसू के साथ दोस्ती जारी रहेगी. आजसू उनकी गठबंधन पार्टी है. लोकसभा चुनाव में भी उसके साथ मिलकर हमने चुनाव लड़ा था और विधानसभा चुनाव में भी हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने इस बार 65 पार का लक्ष्य रखा है. जिसे हासिल करने को लेकर वो पूरी तरह से तैयार हैं.

दोनों के बीच गठबंधन जारी रहेगा
लोहरदगा के सदर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिए आए लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत ने भाजपा और आजसू के बीच गठबंधन को लेकर स्थिति को स्पष्ट करते हुए साफ कर दिया है कि दोनों के बीच गठबंधन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-घूस लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार, 1.60 लाख मांगी थी रिश्वत, ACB ने दबोचा

'आजसू हमारी गठबंधन पार्टी है'
विधानसभा चुनाव में दोनों दल मिलकर इस बार 65 पार का लक्ष्य हासिल करेंगे. दोनों दलों के बीच में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. सांसद ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा ने अभी सदस्यता अभियान पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. हम ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसका फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में मिलेगा. आजसू हमारी गठबंधन पार्टी है और हम उसके साथ मिलकर ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details