लोहरदगा: शहर में शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक सीधा बिजली पोल से जा टकराया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने फौरन लोहरदगा पुलिस और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है.
Road Accident In Lohardaga: बिजली पोल से टकराकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत - सदर अस्पताल लोहरदगा
लोहरदगा में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला लोहरदगा शहर का है. जिसमें सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है.
मोटरसाइकिल से तिवारी दूरा जा रहा था युवकः मृतक की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बंगला निवासी नेसार खान के पुत्र राजा खान के रूप में की गई है. बताया जाता है कि राजा अपनी मोटरसाइकिल से लोहरदगा जिले के तिवारी दूरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान नवाड़ीपाड़ा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई और मौके पर ही राजा खान की मौत हो गई.
रमजान के महीने में टूटा परिवार पर दुखों का पहाड़ः वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया. रमजान के पाक महीने में हुई घटना के बाद पूरा परिवार गम में डूब गया. परिवार के सदस्यों गहरा सदमा लगा है. वहीं पुलिस ने मामले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ परिजनों का भी बयान दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लोहरदगा में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिलाः बताते चलें कि लोहरदगा में इन दिनों लगभग हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. कभी तेज रफ्तार की वजह से लोगों की जान चली जाती है, तो कभी अन्य कारणों से. वहीं सड़कों की खराब हालत भी इन दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. औसतन हर दिन यहां कोई न कोई दुर्घटना होती है. हर साल जिले में लगभग 70 से 80 लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवां देते हैं.