झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में एनएच का बुरा हाल, गड्ढे बने मौत का कुआं - शंख नदी पुल में बने गड्ढे

लोहरदगा शहर से होकर गुजरने वाले एनएच 143ए की खराब हालत दुर्घटना को आमंत्रित करती रहती है. शहर के शंख नदी पुल में बने गड्ढे अक्सर कई दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. बारिश होते ही लोग सड़क हादसे का शिकार बनने लगते हैं. मुख्य सड़क का ऐसा हाल देखकर यह कहना गलत नहीं की लोहरदगा में विकास का आईना बेहद धुंधला है.

Bad condition of NH in lohardaga
लोहरदगा में एनएच का बुरा हाल

By

Published : Jul 18, 2020, 12:47 PM IST

लोहरदगा: जिले से होकर राष्ट्रीय उच्च पथ की 2 सड़कें गुजरती है. एक सड़क एनएच 75 है, जो कुडू से चंदवा होते हुए लातेहार और रांची को जाती है. दूसरी सड़क कुडू से लोहरदगा होते हुए गुमला को जाने वाली एनएच 143ए है. दोनों ही राष्ट्रीय उच्च पथ की हालत बेहद खराब है. सड़क तो सड़क इस सड़क पर बने पुल-पुलिया में बने गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. खराब सड़कों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं के बावजूद कोई भी गंभीरता नहीं दिखाता. सड़क जानलेवा हो चुकी है. यहां तक कि शहर के प्रवेश के रास्ते शंख नदी पुल में बने गड्ढे भी किसी मौत के कुआं से कम नहीं है.

देखें पूरी खबर
बारिश होने पर लोग दुर्घटना का बनते हैं शिकारलोहरदगा शहर से होकर गुजरने वाले एनएच 143ए की खराब हालत दुर्घटना को आमंत्रित करती रहती है. शहर के शंख नदी पुल में बने गड्ढे अक्सर कई दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. बारिश होते ही लोग दुर्घटनाओं के शिकार बनने लगते हैं. पिछले एक साल के दौरान लोहरदगा में 19 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. जबकि 34 लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं. आए दिन लोग हादसों का शिकार होते हैं. पुल में गड्ढे पड़ने से लोगों को अहसास ही नहीं होता कि जब मोटरसाइकिल या कार का टायर उन गड्ढों में जाता है तो स्टेरिंग का नियंत्रण खत्म हो जाता है. इन तमाम हालातों की वजह से भयावह दुर्घटनाएं होती हैं. जन शिकायतों के बावजूद कोई इन सड़कों की सुध लेने वाला नहीं है. नए सरकार के गठन के बाद से तो सड़कों की मरम्मत को लेकर कोई पहल ही नहीं हो रही है. लॉकडाउन की वजह से परेशानी तो है ही फिर भी प्राथमिकता के तौर पर सड़कों की मरम्मत को लेकर भी पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आए दिन होने वाले हादसों की मुख्य वजह सड़क की खराब हालत है. मुख्य सड़क का ऐसा हाल देखकर यह कहना गलत नहीं की लोहरदगा में विकास का आईना बेहद धुंधला है.

ये भी पढ़ें-रिम्स कोविड वार्ड से तीन तस्वीर हुई वायरल, अंदर नहीं हो रही मरीजों की देखभाल

लोहरदगा में राष्ट्रीय उच्च पथ की हालत खराब है. राष्ट्रीय उच्च पथ में विभिन्न नदियों में बने पुल में गड्ढों की स्थिति दुर्घटनाओं को निमंत्रण देती है. आए दिन सड़क हादसे होते हैं. सड़कों की हालत को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सड़कें मौत का फरमान बन चुकी हैं. दुर्घटनाओं की वजह से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं. विकास का आईना धुंधला नजर आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details