झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक छात्र के लिए दारोगा समेत 12 लोग तैनात, CCTV से भी हो रही निगरानी - लोहरदगा

परीक्षा केंद्र में एकमात्र परीक्षार्थी दे रहा था परीक्षा. कदाचार रोकने के लिए मात्र एक विद्यार्थी के लिए लगी थी 12 लोगों की ड्यूटी.

परीक्षा देते इकलौता परीक्षार्थी

By

Published : Feb 20, 2019, 2:15 PM IST

Updated : Feb 20, 2019, 7:46 PM IST

लोहरदगाः जिले में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. इस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. शहर के राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र में सिर्फ एक छात्र परीक्षा दे रहा है, लेकिन यहां परीक्षा ड्यूटी में दारोगा समेत 12 लोग तैनात हैं.

शहर के राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा का सेंटर बनाया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां एक दारोगा, तीन सिपाही और 8 शिक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. परीक्षा में किसी तरह का कदाचार न हो इसके लिए प्रशासन और विभाग सख्त है. इतना ही नहीं सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है.

इसमें दिलचस्प बात यह है कि इतने सारे इंतजाम मात्र एक विद्यार्थी के लिए किए गए हैं. नदिया हिंदू हाई स्कूल का यह विद्यार्थी है. जो मीडिया एंड इंटरटेनमेंट विषय की परीक्षा दे रहा है. बुधवार को अन्य केंद्रों में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गई. परंतु बालिका उच्च विद्यालय स्थित केंद्र में सिर्फ एक ही विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुआ.

देखिए पूरी खबर

बता दें कि जिले में बुधवार से प्रारंभ हुई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां की गई हैं. जिले में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 18 और इंटर की परीक्षा को लेकर 7 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कुल 11949 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. सभी केंद्रों में सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा के निगरानी की जा रही है.

Last Updated : Feb 20, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details