लोहरदगा: जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. नक्सलियों ने जंगलों में पेड़ के तने में बंदूक छिपाकर रखा था, जिसे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बरामद किया है. फिलहाल सुरक्षाबलों की ओर से अभियान जारी है.
लोहरदगा: नक्सलियों ने पेड़ के तने में छिपाकर रखा था बंदूक, अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने किया बरामद - OPERATION against naxalites
लोहरदगा में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पेड़ के तने में छुपाए बंदूक को बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं:लोहरदगा: सूने घर में बदमाशों ने की सेंधमारी, ज्वेलरी और नकदी पर किया हाथ साफ
लोहरदगा-गुमला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में मिली सफलता
सीआरपीएफ 158 बटालियन और 72 की टीम के ओर से संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लोहरदगा और गुमला जिले के सीमावर्ती इलाका बिशनपुर थाना अंतर्गत बेतह जंगल में नक्सलियों ने लोडेड बंदूक छिपाकर रखा था, जिसे सुरक्षबलों ने अभियान के दौरान बरामद किया है. अभियान सीआरपीएफ 158 बटालियन के कंपनी कमांडर मोहम्मद खुर्शीद के नेतृत्व में चलाया जा रहा था.