लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने फिर एक बार लोहरदगा की धरती से चुनावी शंखनाद किया है. अमित शाह ने लोहरदगा पहुंचते ही सबसे पहले भगवान बिरसा, सिद्धो कान्हू, पांडेय गणपत राय सहित अन्य शहीदों को नमन किया.
'लोग सहयोग करें'
अपने संबोधन की शुरुआत जोहार के साथ की. अमित शाह ने लोहरदगा को याद करते हुए कहा कि वे साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी लोहरदगा से ही चुनावी शंखनाद किए थे. तब यहां पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. सामने कांग्रेस के प्रत्याशी भी मुकाबले में थे. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से पूर्ण बहुमत की सरकार मांगी थी. झारखंड के लोगों ने भाजपा का साथ देते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार देने का काम किया. एक बार फिर झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में यहां के लोग सहयोग करें.
ये भी पढ़ें-अमित शाह ने लातेहार में उठाया धारा 370 और राम मंदिर का मुद्दा, कहा- सालों से अटका रही थी कांग्रेस
जीत दिलाने की अपील
अमित शाह ने लोहरदगा, बिशुनपुर और गुमला के भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील लोगों से की. अमित शाह ने कहा कि लोहरदगा की धरती ऐसे खनिज को देती है, जिसमें जंग नहीं लगता है. यहां के लोग भाजपा की सरकार बनाएं. जिसमें जंग नहीं लगेगा. विकास के जो काम अब तक शेष रह गए हैं, भाजपा उस काम को पूरा करने का काम करेगी.