झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते किस्को बीडीओ गिरफ्तार

लोहरदगा में एसीबी की कार्रवाई (ACB action in Lohardaga) हुई है. भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम ने किस्को बीडीओ और 15वें वित्त आयोग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई किस्को प्रखंड कार्यालय में हुई है.

ACB arrested Kisko BDO for taking bribe in Lohardaga
लोहरदगा

By

Published : Oct 18, 2022, 1:24 PM IST

लोहरदगा: जिला में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. किस्को प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और 15वें वित्त आयोग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया (ACB arrested Kisko BDO for taking bribe) है. एसीबी की कार्रवाई से सरकारी दफ्तर में हड़कंप मच गया है. ये दोनों अधिकारी विकास योजना के नाम पर रिश्वत ले रहे थे.

इसे भी पढ़ें- रिश्वत लेते मुंशी गिरफ्तार, कहा- इंस्पेक्टर के लिए लिया था घूस


किस्को प्रखंड कार्यालय एसीबी की दबिशः सरकारी दफ्तर में रिश्वत की शिकायत को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम जिला के किस्को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की है. किस्को प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज को रांची एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से गिरफ्तार (Kisko block BDO arrested) किया. वहीं 15वें वित्त आयोग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर परमानंद कुमार को भी रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने दबोचा. आरोपी बीडीओ और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को एसीबी की टीम गिरफ्तार कर रांची ले गई है.

यहां बताते चलें कि भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों के विरुद्ध एसीबी की बड़ी कार्रवाई से लोहरदगा में हड़कंप (ACB action in Lohardaga) मच गया है. एसीबी को किस्को ब्लॉक में रिश्वतखोरी की शिकायत मिली थी. उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि किस्को प्रखंड विकास पदाधिकारी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विकास योजना के नाम पर लाभुकों से लगातार रिश्वत की मांग कर रहे हैं और पैसा ना देने पर काम ना होने की बात भी कही जा रही थी. इसकी शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया, इसके बाद पुष्टि कराई गयी. इसके बाद मंगलवार को पूरे प्लान के साथ एसीबी की टीम प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details