झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हत्या, मारपीट, आगजनी करने वाले आपराधिक गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, ऐसे हुई गिरफ्तारी - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. पुलिस ने अपराध की घटनाओं से आतंक फैलाने वाले 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों ने रांची, लोहरदगा, गुमला सहित कई जिलों में लूट, लेवी, आगजनी, अपहरण, हत्या आदी घटनाओं के अंजाम दिया था.

गिरफ्तार आपराधिक गिरोह के सदस्य

By

Published : May 30, 2019, 4:59 PM IST

लोहरदगा: पिछले कई दिनों से इलाके में आतंक फैलाने वाले 8 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. इन अपराधियों ने रांची, लोहरदगा, गुमला सहित कई जिलों में लूट, लेवी, आगजनी, अपहरण, हत्या जैसे वारदातों को अंजाम दिया है.

थाना प्रभारी संत कुमार राय का बयान

एसपी प्रियदर्शी आलोक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों को भंडरा नवडीहा चौक से गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार इंडियन आर्मी टाइगर ग्रुप के सभी 8 अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

वहीं, भंडरा थाना प्रभारी संत कुमार राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई की शाम में इंडियन आर्मी टाइगर ग्रुप के सभी 8 अपराधी भंडरा के नवडीहा चौक स्थित भौरा उरांव के घर के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में योजना बना रहे थे.

थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें बड़ा अंबेरा गांव निवासी कुलदीप लोहरा, बेदाल गांव निवासी परमेश्वर ठाकुर, कुडू सींजो गांव निवासी संजय कच्छप उर्फ संजय महली, बनारसी भगत, रांची जिला के लापुंग डिंबा टोली निवासी रितेश उरांव उर्फ सोमरा उर्फ रिया उरांव, लातेहार जिला के चंदवा निवासी अजय ठाकुर, कैरो थाना क्षेत्र के फुदकी टोली गांव निवासी लक्ष्मण उरांव, गुमला जिला के विशुनपुर गांव निवासी प्रताप तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया.

इनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, 7 मोबाइल, 6 जिंदा कारतूस सहित अन्य कई आपत्तिजनक सामन बरामद किए हैं. पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि इन्होने रांची, लोहरदगा, लातेहार, गुमला सहित अन्य जिलों में भी कई घटनाओं का अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details