लोहरदगा: जिले में रविवार को भयानक सड़क दुर्घटना हुई है. इसमें 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है. घायलों में से दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना के बाद हाहाकार मच गया था चीख-पुकार सुनाई दे रही थी. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की है. एक साथ कई घायलों के अस्पताल पहुंचने की वजह से अफरा तफरी नजर आई.
चालक कर रहा था फोन पर बातः चतरा जिले से चलकर रांची जिले को जाने वाली चंचल बस और एक चावल लदे मालवाहक ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई है. लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के NH-75 में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि घटना से पहले बस का चालक फोन पर बात कर रहा था. जिसकी वजह से वह सामने आते हुए मालवाहक ट्रक को देख नहीं पाया. बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस
बस-ट्रक में सीधी टक्कर, 50 से ज्यादा घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा - झारखंड न्यूज
लोहरदगा में बस चालक की लापरवाही ने 50 से अधिक लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है. बस और ट्रक की सीधी टक्कर में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि चालक गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात कर रहा था.
50 people injured due to road accident in lohardaga
दुर्घटना में ट्रक का चालक ट्रक के केबिन में ही फंस कर रह गया. बस के 50 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने पहल करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में कई मरीजों के एकसाथ पहुंचने की वजह से अफरातफरी का माहौल बन गया था. घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. चीख-पुकार से पूरा अस्पताल गूंज रहा था.
Last Updated : Jul 17, 2022, 7:46 PM IST