लोकसभा: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में लग गई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है. लेकिन कांग्रेस लिए सबसे मुश्किल यह है कि लोहरदगा सीट के लिए कुल 5 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोकी है.
लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल, लोहरदगा में इन 5 नेताओं ने पेश की दावेदारी - लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में लग गई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है. लेकिन कांग्रेस लिए सबसे मुश्किल यह है कि लोहरदगा सीट के लिए कुल 5 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोकी है.
सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें शुरू हो गई है. लोहरदगा सीट पर पूर्व सांसद और अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और वर्तमान विधायक सुखदेव भगत सहित पांच लोगों ने अपनी दावेदारी ठोकी है. कांग्रेस जिला कमिटी ने सभी 5 नामों को पार्टी मुख्यालय को भेज दिया है.
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इन नामों का खुलासा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद डॉ रामेश्वर उरांव, छत्तीसगढ़ के उप प्रभारी डॉ अरुण उरांव, लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत, पूर्व विधायक गीताश्री उरांव, कांग्रेस के विशनपुर प्रभारी सुखैर भगत का नाम कांग्रेस मुख्यालय को भेजा गया है. अब कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली ही इसमें से किसी एक नाम पर अपनी मुहर लगाएगी.