लोहरदगा: हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद भी पीएलएफआई का हार्डकोर उग्रवादी फरार चल रहा था. उसके साथ ही उसका एक सहयोगी हार्डकोर उग्रवादी भी फरार चल रहा था. लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. दोनों उग्रवादी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. लोहरदगा जिले में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंःPLFI एरिया कमांडर लोडेड रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश
पुलिस ने सिमडेगा और चतरा से किया दोनों को गिरफ्तार
लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह गांव निवासी रामकृष्ण भगत का पुत्र पीएलएफआई के हार्डकोर उग्रवादी संदीप भगत को लोहरदगा जिला पुलिस ने सिमडेगा से और पीएलएफआई के हार्डकोर उग्रवादी लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के खरकी अंबाटोली गांव निवासी निजाम अंसारी के पुत्र अबारिक अंसारी को पुलिस ने चतरा जिले के टंडवा से गिरफ्तार किया है. अबारिक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, उग्रवादी पर्चा, चंदा वसूलने की रसीद, मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
अबारिक अंसारी पर कई मामले पहले से भी दर्ज हैं. अबारिक को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है. वह फिलहाल फरार चल रहा था. हाल के दिनों में दोनों उग्रवादी लोहरदगा जिले में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे. इस क्रम में दोनों लगातार पोस्टरबाजी करते हुए ठेकेदारों से लेवी वसूलने की फिराक में थे. जिसके कारण पुलिस काफी परेशान थी.
लोहरदगा पुलिस ने पीएलएफआई हार्डकोर उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी. इन दोनों के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले लोहरदगा जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. दोनों पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी करते हुए खौफ फैलाने की कोशिश भी कर रहे थे.