लोहरदगा: जिले में आसमानी कहर से 2 लोगों की जान चली गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है.
लोहरदगा: आसमानी कहर में 2 लोगों की मौत, 1 महिला घायल
लोहरदगा में वज्रपात के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज जारी है. जिले के कैरो थाना क्षेत्र के नायाटोली गांव स्थित कब्रिस्तान के बगल में खेतों में काम कर रहे लोगों पर आसमानी बिजली कहर बनकर टूट गई.
जिले के कैरो थाना क्षेत्र के नायाटोली गांव स्थित कब्रिस्तान के बगल में खेतों में काम कर रहे लोगों पर आसमानी बिजली कहर बनकर टूट गई. नायाटोली गांव के निवासी समद खान के खेत में कुछ लोग गोभी लगा रहे थे. तभी अचानक वज्रपात हो गया, जिसमें स्वर्गीय अयूब खान के बेटे समद खान (65 वर्ष) और शुकरा महली का बेटा शिवा महली (15 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि गांव के ही बुधवा उरांव की पत्नी साबो उराईन (50 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गई. बताया जाता है कि सभी लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी हल्की बारिश के साथ वज्रपात हो गया. वज्रपात में शिवा महली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि समद खान को कुडू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, उसी समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं साबो उराईन का इलाज उतका स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढे़ं:-खूंटी के डंडोल में वज्रपात से दो नाबालिगों की मौत, महिला झुलसी
लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के नायाटोली गांव वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.