झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा के सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

लोहदरगा के अलग-अलग स्थानों में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.

लोहरदगा के सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : Aug 27, 2019, 9:52 AM IST

लोहरदगाः जिले के कुडू और कैरो थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई. जबकि एक युवक और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच साथ ही कार्रवाई में जुट गई है.

देखें पूरी खबर


पहली घटना कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोली गांव के समीप की है. इस दुर्घटना में रांची जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र के कोके सिसई निवासी रामा उरांव की पुत्री सुमन उरांव की मौत हो गई है. साथ ही उसके बहनोई बसंत उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बसंत लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के इरगांव निवासी हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने रामेश्वर उरांव, पांच कार्यकारी अध्यक्ष की भी नियुक्ति


दूसरा हादसा कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला कृष्णा ढाबा के हुआ जहां दुर्घटना में रांची जिले के चांन्हों थाना अंतर्गत ताला गांव निवासी कालीचरण महतो की मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में उसकी बहन प्रीती कुमारी गंभीर रूप से घायल है. यह दुर्घटना हेंजला के समीप टेंपो पलटने की वजह से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details