झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, शादी के लिए लड़की देखने आया था - लातेहार में सड़क हादसे की खबरें

लातेहार में शादी के लिए लड़की देखने के बाद वापस जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना के बाद उसके परिवार में मातम छा गया.एक पल में परिवार की खुशियां गम में बदल गयीं.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना

By

Published : Mar 5, 2021, 3:38 AM IST

लातेहारः कहा जाता है कि मौत कब किस रूप में आ जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक मामला लातेहार जिले में आया, जहां अपनी शादी के लिए लड़की देखने आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

ऐसे में एक पल में परिवार की खुशियां गम में बदल गयीं. दरअसल जिले के मनिका थाना थाना क्षेत्र बागडेगवा गांव निवासी विकास सिंह अपनी शादी के लिए लड़की देखने गारू थाना क्षेत्र के गोइंदी गांव आया हुआ था.

यह भी पढ़ेंः सदन में नारों के बाद बिरंची ने दागे सवालों के तीर, अकेले भिड़े 'अकेला'

लड़की देखने के बाद वह गुरूवार को अपने घर मनिका वापस मोटरसाइकिल से लौट रहा था. इसी दौरान अचानक गारू थाना क्षेत्र के दलदलिया मोड़ के पास उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

इधर मामले की सूचना मिलने के बाद गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया.

गम में बदला खुशी का माहौल

गुरूवार की दोपहर तीन बजे तक परिवार वाले विकास की शादी को लेकर उत्साहित हो रहे थे, परंतु उसके बाद अचानक विकास की मौत से खुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

कहा जा रहा है कि हेलमेट न पहनने के कारण ही युवक की मौत हो गयी. पेड़ में टकराने के बाद उसके सिर में चोट लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details