लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से डोमन गंझू की मौत हो गई. मृतक सदर थाना क्षेत्र के भालूगाड़ी गांव का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार डोमन गंझू बगल के गांव में लगने वाले जतरा मेला देखने जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वह गिर गए और ट्रैक्टर उसे कुचलते हुए पार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.