झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: मेला देखने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना का मामला लगातार बढ़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना सबसे ज्यादा हो रही है. सड़क दुर्घटना रोकने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार लगातर प्रयास कर रही है, इसके बावजूद इस तरह की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.

सड़क हादसे में एक युवक की मौत

By

Published : Oct 10, 2019, 2:47 PM IST

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से डोमन गंझू की मौत हो गई. मृतक सदर थाना क्षेत्र के भालूगाड़ी गांव का रहने वाला था.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार डोमन गंझू बगल के गांव में लगने वाले जतरा मेला देखने जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वह गिर गए और ट्रैक्टर उसे कुचलते हुए पार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:-लातेहारः बारातियों से भरा वाहन पेड़ से टकराया, हादसे में 1 की मौत 6 घायल

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामले की छानबीन शुरु की गई. सब इंस्पेक्टर बीएन नाथ ने कहा कि ट्रैक्टर दुर्घटना में डोमन गंजू की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details