झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील

लातेहार में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर वर्तमान भाजपा सरकार के गलत नीतियों और हिटलर शाही रवैया से जन-जन को आगाह कराने की अपील की, साथ ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट करने को लेकर अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.

लातेहार में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Sep 29, 2019, 8:59 PM IST

लातेहार:आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान अली ने शिरकत की.

देखें पूरी खबर

बैठक में राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ प्रदेश महासचिव ने यूथ कांग्रेस के सम्मेलन में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए मजबूती से लग जाने की अपील की, साथ ही बूथ स्तर पर जाकर वर्तमान भाजपा सरकार के गलत नीतियों और हिटलर शाही रवैया से जन-जन को आगाह कराते हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट करने को लेकर अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रिंस गुप्ता को विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया, साथ ही साथ राहुल गुप्ता को जिला महासचिव मनोनीत किया है. इस दौरान राष्ट्रीय सचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में कहा कि दोनों बॉर्डर-बॉर्डर खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां पाकिस्तान में इमरान खान मुसलमानों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं. वहीं, भारत में नरेंद्र मोदी देशवासियों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details