लातेहारः यास तूफान (yaas cyclone) के कारण हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी. बारिश के कारण किसानों की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई है. किसानों की अब सरकारी मुआवजे पर नजर टिकी हुई है, ताकि वे अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर सकें.
इसे भी पढ़ें-yaas cyclone effect: हजारीबाग में तूफान का कहर, बर्बाद हुए 50 करोड़ के टमाटर
किसानों के सपनों पर फिरा पानी
प. बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान (yaas cyclone) के कारण लातेहार जिले में लगातार तीन दिनों तक बारिश हुई. शनिवार को भी रुक रुक कर बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगी फसल बुरी तरह नष्ट हो गई. खेतों में लगे खीरा, ककड़ी, तरबूज, नेनुआ, बोदी, कद्दू समेत अन्य फसलों को तो काफी नुकसान हुआ. इन फसलों को बेचकर अपने सुखद भविष्य का सपने देखने वाले किसानों के सपनों को बारिश ने एक झटके में चकनाचूर कर दिया. किसानों ने बताया कि बारिश के कारण उन्हें काफी अधिक नुकसान हो गया. किसानों ने कहा कि खेत में लगी जितनी भी फसल थी, उनमें से अधिकांश खराब हो गई.
नदी किनारे लगी फसलों को हुआ ज्यादा नुकसान
ग्रामीणों ने बताया कि नदी के किनारे लगाई गई फसलों को काफी अधिक नुकसान हुआ है. नदी में बाढ़ आने के कारण पानी के साथ-साथ बालू भी खेत में आ गया. जिससे पूरा खेत खराब हो गया और फसल बर्बाद हो गई.इस संबंध में लातेहार सीओ रूद्र प्रताप ने कहा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उसका आंकलन कर आपदा राहत के तहत सभी को मुआवजा दिया जाएगा.