लातेहारः जिलें के नवागढ़ इचाबार गांव के चेक डैम की मरम्मती का काम किया जा रहा है. जिसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है. सिंचाई के लिए बनाया जा रहा कैनाल खेतों की ओर ना जाकर नदी की तरफ खुल रहा है, साथ ही चेक डैम के मरम्मती में खराब गुणवत्ता के पत्थर और मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एक तो कैनाल का निर्माण गलत दिशा में किया जा रहा है. ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि डैम मरम्मत में जो पत्थर लगाए जा रहे हैं, वे भी इतने घटिया है कि एक बरसात भी नहीं चल पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह से उनके फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे.