लातेहार: पति की लंबी आयु और सौभाग्य प्राप्ति के लिए किया जाने वाला हरितालिका तीज व्रत आज है. लातेहार में भी सुहागिन महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा कार्यक्रम रखा. इस दौरान भगवान शंकर और पार्वती की पूजा की.
पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने रखा हरितालिका तीज का व्रत, जानें महत्व
पति की लंबी आयु के लिए किया जाने वाला हरितालिका तीज आज है. मान्यता है कि तीज का व्रत करने से महिलाएं अखंड सौभाग्यवती होती हैं. इस त्योहार को करने से महिलाओं के पति दीर्घायु होने के साथ-साथ रोग और कष्ट मुक्त हो जाते हैं.
दरअसल, मान्यता है कि तीज का व्रत करने से महिलाएं अखंड सौभाग्यवती होती हैं. इस त्योहार को करने से महिलाओं के पति दीर्घायु होने के साथ-साथ रोग और कष्ट मुक्त हो जाते हैं. वहीं घर में संपन्नता आती है. तीज को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस व्रत पर आसपास की महिलाएं एक साथ बैठकर पूजा करने से व्रत का फल अधिक हो जाता है.
ये भी पढ़ें:टोरी-लोहरदगा रूट पर दौड़ेगी इंटरसिटी, रांची-चोपन एक्सप्रेस का भी बदलेगा मार्ग
महिलाएं पूजा-अर्चना के बाद मंगल गीत भी गाती हैं. व्रती महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं और व्रत के दूसरे दिन पूजा अर्चना के बाद भोजन करती हैं. इस त्योहार में प्रसाद के रूप में विशेष पकवान पिरकिया बनाया जाता है. इस त्योहार के अवसर पर पूजा-अर्चना का कार्य महिलाएं दोपहर के बाद ही करती हैं, लेकिन इस वर्ष तीज पूजा का शुभ मुहूर्त 11:30 बजे तक होने के कारण महिलाएं सुबह ही पूजा अर्चना की.