झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका - हत्या की आशंका

लातेहार के पथकी जंगल से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया.

लोगों की भीड़

By

Published : Sep 19, 2019, 7:32 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 8:07 PM IST

लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के पथकी जंगल से पुलिस ने गुरुवार को एक महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, गुरुवार को पुलिस को कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि पतकी जंगल के पास महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि शव के पास से मृतक महिला के उखड़े हुए बाल और एक बोतल भी बरामद किया गया है. बोतल में तेजाब होने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि मृतक महिला का चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ था.

ये भी पढ़ें-धनबाद: विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन में अश्लील डांस, फिल्मी गानों पर ठुमकते नजर आए रेलकर्मी

पुलिस चौकीदार हरि मांझी ने बताया कि उन्हें थाने से सूचना मिली कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर महिला के बाल उखड़े हुए थे और उसका चेहरा भी काला पड़ा चुका था. आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details