लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या होने की संभावना जताई जा रही है.
चरवाहों ने देखा शव
लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या होने की संभावना जताई जा रही है.
चरवाहों ने देखा शव
बता दें कि निर्माणाधीन स्कूल के पास शव पड़ा हुआ देखा गया. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस ने कहा कि शव देखने से लगता है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.
गला रेतकर की गई है हत्या
महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था.
ये भी पढ़ें-इस गांव ने झारखंड को दिए मंत्री और सांसद, फिर भी जान जोखिम में डाल सफर करते हैं लोग
महिला की दो शादी हुई थी
ग्रामीणों ने बताया कि महिला की दो शादी हो चुकी है. पर दोनों ही पतियों से झगड़ा होने के बाद वह दो वर्षों से अपने मायके में रह रही थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.