लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के बरहमोरिया चौक पर बुधवार को मोटरसाइकिल के धक्के से महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान सेरका गांव निवासी सुषमा देवी के रूप में की गई है. इधर, स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और सड़क पर ब्रेकर निर्माण की मांग को लेकर हेरहंज पथ को जाम कर दिया.
ये भी पढे़ं-लातेहार में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
बरहमोरिया चौक के पास हुई दुर्घटनाःजानकारी के अनुसार हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरका गांव निवासी महिला सुषमा देवी बुधवार को अपने घर से चतरा जाने के लिए निकली थीं. बरहमोरिया चौक के पास महिला वाहन का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल चालक ने उसे धक्का मार दिया. मोटरसाइकिल की रफ्तार काफी तेज होने के कारण धक्का लगने से महिला दूर जा गिरी और उसे गंभीर चोट आई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया, लेकिन रांची जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: इधर, सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि इस सड़क पर प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई बार प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराने की मांग की गई है, लेकिन अब तक स्पीड ब्रेकर का निर्माण नहीं कराया गया. वहीं पंचायत की मुखिया हीरामणि लकड़ा ने कहा कि इस सड़क पर प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है. प्रशासन सड़क पर अविलंब तीन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराए. साथ ही मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दे.
अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने हटाया जामः घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि मृतका के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत सभी प्रकार की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. वही सड़क पर स्पीड ब्रेकर का भी निर्माण कराया जाएगा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा.
वाहनों की गति पर लगाम नहीं, लोग गवां रहे हादसों में जान: बालूमाथ- हेरहंज- पाकी मुख्य सड़क पर वाहनों की अनियंत्रित गति पर लगाम नहीं लग रहा है. इस कारण लोग काल के गाल में समा रहे हैं. इस सड़क पर वाहनों की चेकिंग भी काफी कम होती है. जिस कारण वाहन चालक अनियंत्रित तरीके से बेखौफ चलते हैं. जिस कारण अक्सर इस सड़क पर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. यह सड़क बालूमाथ से डाल्टनगंज को जोड़ती है. वहीं लातेहार और मनिका आने वाले लोग भी इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं. जिस कारण सड़क पर ट्रैफिक भी अधिक रहती है. इसके बावजूद सड़क पर सुरक्षा को लेकर कोई व्यापक इंतजाम नहीं किए गए हैं.