झारखंड

jharkhand

लातेहार में जंगली हाथी की मौत, अपराधियों ने निकाल लिए दांत! जांच में जुटे वन विभाग अधिकारी

By

Published : Jul 31, 2022, 3:46 PM IST

लातेहार में एक जंगली हाथी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. इस हाथी के दांत भी नहीं है. माना जा रहा है कि हाथी की मौत के बाद अपराधी उसकी दांत कांटकर ले गए. हालांकि पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी.

wild elephant died in latehar
wild elephant died in latehar

लातेहार: जिला के बालूमाथ वन क्षेत्र के रेची जंगल में एक हाथी की असामान्य स्थिति में मौत हो गई है. माना जा रहा है कि हाथी की मौत की घटना में अपराधियों की संलिप्तता भी हो सकती है. हाथी की मौत के बाद अपराधी हाथी के दांत काटकर ले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. हाथी का पोस्टमार्टम भी करने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:...जब सुबह-सुबह स्कूल पहुंच गया दंतेल हाथी

बीती रात वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि जंगल में एक हाथी का शव पड़ा हुआ है. मृत हाथी के दांत भी गायब हैं. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय वन कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तो सूचना सही पाई गई. इसके बाद रविवार को वन विभाग के वरीय अधिकारी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हाथी जंगल में एक पेड़ के नीचे मरा हुआ पड़ा था. हाथी का दांत भी गायब पाया गया.

देखें वीडियो

एक माह पहले भटक कर आया था हाथी: लातेहार के रेची जंगल में लगभग 1 माह पहले एक हाथी अपने झुंड से भटक कर आ गया था. उसके पैरों में चोट लगी हुई थी. जिस कारण वह ठीक से चल नहीं पा रहा था. जंगल में एक हाथी के भटक कर आने की सूचना जब लातेहार डीएफओ रोशन कुमार को लगी तो उन्होंने तत्काल पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र से चिकित्सक को बुलाकर हाथी का इलाज करवाया. लगभग 15 दिनों तक इलाज के बाद हाथी पूरी तरह स्वस्थ भी हो गया था और उसकी दिनचर्या भी लगभग सामान्य हो गयी थी. इसी बीच बीती रात्रि अचानक हाथी की मौत की खबर वन विभाग के अधिकारियों को मिली तो वन विभाग के अधिकारी आश्चर्यचकित रह गए.

ग्रामीण भी हैरान: स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इलाज के बाद हाथी पूरी तरह स्वस्थ हो गया था. ग्रामीणों ने कहा कि लगभग 20 दिन पहले तक हाथी जब चल नहीं पाता था तो ग्रामीण उसके पास जाकर फोटो भी खींच लेते थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इलाज के बाद हाथी पूरी तरह स्वस्थ हो गया था और वह आसपास के लगभग 5 किलोमीटर के एरिया में घूमता रहता था. अचानक हाथी की मौत से ग्रामीण भी हैरान हैं.

क्या कहते हैं डीएफओ: इस संबंध में लातेहार डीएफओ रोशन कुमार ने कहा कि हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद पूरी टीम के साथ वह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि हाथी के स्वस्थ होने के बाद अचानक उसकी मौत की खबर मिली है. उन्होंने कहा कि मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा कि हाथी की मौत आखिर किस कारण से हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि मृत हाथी के दांत गायब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details