झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में मॉब लिंचिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 4 घंटे बाद खुला सड़क जाम - villagers opened road jam

लातेहार में मॉब लिंचिंग के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम Mahuadand Ranchi Main Road चार घंटे बाद खुला. ग्रामीणों ने गांव के एक युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया था. पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

Mob lynching in Latehar
Mob lynching in Latehar

By

Published : Aug 25, 2022, 2:07 PM IST

लातेहार: जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरो कला मोड़ के पास स्थानीय ग्रामीणों ने 4 घंटे तक स्टेट हाईवे जाम रखा. जाम के कारण महुआडांड़ रांची मेन रोड (Mahuadand Ranchi Main Road) पर यात्री वाहनों का आवागमन पूरी तरह गई. ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया. करीब चार घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों को यह बताया गया कि हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच के बाद अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी होगी. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.

इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर में पत्नी की पीट पीटकर पति ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला: दरअसल, महुआडांड़ थाना क्षेत्र के उदालाखाड़ गांव के पास 1 सप्ताह पहले कला गांव निवासी युवक रायमोन गिद्ध नाम के युवक का शव मिला था. शव को देखकर स्पष्ट लग रहा था कि युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है. घटना के बाद मृत युवक के परिजनों ने हत्या के मामले में कुछ लोगों पर आरोप भी लगाया था. ग्रामीणों का आरोप है कि गत दिनों गांव में मॉब लिंचिंग (Mob lynching in Latehar) हुआ था, जहां कुछ लोग लोगों ने मिलकर गांव के एक युवक की हत्या कर दी थी और उन हत्यारों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया. पूरे मामले में पुलिस की उदासीनता से नाराज ग्रामीण गुरुवार को सड़क पर उतर कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक सड़क जाम नहीं हटेगा.

जानकारी देते स्थानीय

ग्रामीणों ने किया था थाना का घेराव: इसी मामले को लेकर बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने महुआडांड़ थाना का घेराव भी किया था. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस के द्वारा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज करने में भी पुलिस के द्वारा मनमानी की गई है. ऐसे में पुलिस के वरीय पदाधिकारी खुद पूरे मामले की जांच करें और हत्यारों की गिरफ्तारी हो व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए.

ग्रामीणों ने कहा युवक की हुई है मॉब लिंचिंग: स्थानीय ग्रामीण लुइस कुजूर समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि जिस प्रकार रायमोन की हत्या की गई है और जिस स्थिति में युवक का शव बरामद हुआ है, उससे स्पष्ट है कि युवक की हत्या कई लोगों ने मिलकर की है. मतलब यह मॉब लिंचिंग का मामला है. इतनी बड़ी घटना घट जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन उदासीन बनी हुई थी.

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी:इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजेश कुजुर और अंचलाधिकारी प्रताप टोप्पो जाम स्थल पर पहुंचे. डीएसपी ने ग्रामीणों को बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी शंकर यादव को पुलिस गिरफ्तार कर ली है. जांच के बाद अन्य आरोपियों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी. पुलिस के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने 4 घंटे बाद सड़क जाम हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details