लातेहार: जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरो कला मोड़ के पास स्थानीय ग्रामीणों ने 4 घंटे तक स्टेट हाईवे जाम रखा. जाम के कारण महुआडांड़ रांची मेन रोड (Mahuadand Ranchi Main Road) पर यात्री वाहनों का आवागमन पूरी तरह गई. ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया. करीब चार घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों को यह बताया गया कि हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच के बाद अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी होगी. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.
इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर में पत्नी की पीट पीटकर पति ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला: दरअसल, महुआडांड़ थाना क्षेत्र के उदालाखाड़ गांव के पास 1 सप्ताह पहले कला गांव निवासी युवक रायमोन गिद्ध नाम के युवक का शव मिला था. शव को देखकर स्पष्ट लग रहा था कि युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है. घटना के बाद मृत युवक के परिजनों ने हत्या के मामले में कुछ लोगों पर आरोप भी लगाया था. ग्रामीणों का आरोप है कि गत दिनों गांव में मॉब लिंचिंग (Mob lynching in Latehar) हुआ था, जहां कुछ लोग लोगों ने मिलकर गांव के एक युवक की हत्या कर दी थी और उन हत्यारों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया. पूरे मामले में पुलिस की उदासीनता से नाराज ग्रामीण गुरुवार को सड़क पर उतर कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक सड़क जाम नहीं हटेगा.