लातेहार: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक चरम पर पहुंच गया है. मंगलवार की देर रात जंगली हाथियों ने जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों के उत्पात का एक वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया है.
यह भी पढ़ें:Jharkhand News: लातेहार में जंगली हाथियों ने बरपाया कहर, एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल डाला
दरअसल, बीती रात हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा हुंडरा गांव में सबसे पहले हाथियों के झुंड ने धावा बोला. इस दौरान हाथियों ने ग्रामीणों के फसल को बर्बाद करते हुए खेलावन राम के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और आम के बागवानी को भी नष्ट कर दिया. साथ ही साथ घर में रखे अनाज को भी बर्बाद कर दिया. इसके बाद हाथियों का झुंड बोंगादाग गांव पहुंचा, जहां उन्होंने राजेंद्र उरांव, रामलाल उरांव और करमचंद उरांव आदि के फसलों को नष्ट कर दिया. हाथियों ने खेत में लगाए गए सोलर पंप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
वन विभाग की टीम को दी गई खबर:हाथियों के उत्पात के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम रात में ही गांव पहुंची और आग जलाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 10 की संख्या में हाथी झुंड बनाकर गांव में आए थे. इनमें दो हाथी काफी आक्रामक दिख रहे थे.
हाथियों का बनाया वीडियो:घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उत्पात मचा रहे हाथियों का वीडियो भी बनाया. वन विभाग के द्वारा मुहैया कराए गए टॉर्च की रोशनी में हाथियों के उत्पात को वीडियो में कैद किया गया. इस दौरान हल्ला मचा कर से हाथियों को भगाने का प्रयास भी करते हुए लोग दिखे.