लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड के वनहरदी पंचायत में कोल माइंस खोले जाने का प्रस्ताव है. एनटीपीसी को इसके लिए सरकार के स्तर से स्वीकृति मिल गई है. अब कंपनी को प्रस्तावित कोल माइंस के लिए भूमि अधिग्रहण करना है. कंपनी की नीति से नाराज ग्रामीण कोल माइंस के लिए जमीन देने को तैयार नहीं है. हालांकि जमीन अधिग्रहण के लिए पूर्व में भी कई बार कंपनी और अंचल कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक करने का प्रयास किया गया. परंतु कंपनी के द्वारा ग्रामीणों की मांग को पूरा नहीं किए जाने के कारण भूमि अधिग्रहण का कार्य अधर में लटकता रहा है. शुक्रवार को भी गांव में भूमि अधिग्रहण के लिए ग्रामसभा करवाने चंदवा अंचल के सीआई रमेश राम, राजस्व कर्मचारी विकास कुमार, एनटीपीसी के डिप्टी मैनेजर अमरेश चंद्रा समेत कई आए थे. जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि भूमि अधिग्रहण के लिए ग्रामसभा कराने कंपनी के लोग आए हैं, वैसे ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सभी लोगों घेर लिया.
अंचल कर्मियों और कंपनी के लोगों को बिठाया:ग्रामीणों ने घेराबंदी कर सभी लोगों को बिठा दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि बिना किसी ग्रामीण को सूचना दिए कंपनी और अंचल कर्मी मिलकर गांव में फर्जी रूप से ग्रामसभा कराकर उनकी जमीन को लूटने का प्रयास कर रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि हम किसी भी कीमत में एनटीपीसी को जमीन नहीं देंगे. कंपनी की नीति और नीयत दोनों खराब है. हम जमीन नहीं देंगे. यदि दलालों के साथ मिलकर कंपनी कोई धोखाधड़ी करती है तो अगली बार इसका अंजाम भी भुगतना होगा. भारी हो हंगामे के बीच अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी व कंपनी के लोगों ने अपनी बातों को रखा. लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नही थे. इस दौरान कई बार नारेबाजी भी हुई, कई बार माहौल गर्म भी हुआ.