लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हुटाप गांव में शनिवार की शाम अनियंत्रित ट्रेलर एक ग्रामीण के घर में घुस गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ट्रेलर के चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. हालांकि समय रहते घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, जिससे चालक की जान बच गई और आनन-फानन में घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया.
यह भी पढ़ेंःलातेहार: आदिवासी लड़की लेकर ले जाने वाला आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, पॉक्सो का मामला दर्ज
रांची से चंदवा की ओर जा रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर हुटाप गांव के सूरज लोहरा के घर में घुस गया. इस घटना में सूरज की पत्नी पार्वती देवी की घटनास्थल पर की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने महिला की शव को सड़क पर रखकर एनएच 75 को जाम कर दिया. वहीं, चालक को बंधक बनाकर पीटने लगा.
घटना की सूचना मिलते ही चंदवा थाने की पुलिस के एएसआई श्रीकांत पासवान दल-बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की भीड़ से घायल चालक को निकाल कर सीएचसी पहुंचाया. बताया जा रहा है कि चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एक घंटे से सड़क जाम किया है, जिससे यातायात बाधित है. हालांकि अधिकारियों के आश्नासन के बाद ग्रामीण सड़क से हटे, तो जाम खत्म कराया गया.
सड़क से 100 मीटर दूर था सूरज का घर
सूरज का घर सड़क से लगभग 100 मीटर दूरी है. इसके बाद भी ट्रेलर चालक घर तक गाड़ी ले गया और घर में घुसा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पार्वती देवी घर में अकेली थी. उनका बच्चे थोड़ी दूर पर खेल रहा था. घर में परिवार के सभी लोग रहते, तो बड़ी घटना हो सकती थी.