लातेहारः झारखंड के जेल आईजी बी भूषण ने रविवार को लातेहार मंडल कारा पहुंच कर जेल ब्रेक की घटना की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने जेल के भीतरी और बाहरी हिस्से का निरीक्षण किया. जेल आईजी ने कहा कि लातेहार में जेल की सुरक्षा में भारी चूक हुई है. इसी कारण से दोनों कैदी भागने में सफल हुए थे. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.
लातेहार मंडल कारा से दो कैदी फरार, जेल आईजी ने कहा- सुरक्षा में हुई है भारी चूक - Jail IG B Bhushan of Jharkhand
लातेहार मंडल कारा से शनिवार को जेल ब्रेक कर दो कैदी फरार हो गए थे. घटना के बाद जेल आईजी के साथ-साथ लातेहार डीसी जीशान कमर, एसपी प्रशांत आनंद, एसडीएम सागर कुमार भी जेल में पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. इस दौरान जेल आईजी ने कहा कि जेल की सुरक्षा में भारी चूक हुई है.
जेल आईजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निश्चित रूप से मंडल कारा की सुरक्षा में भारी चूक हुई है. उन्होंने कहा कि दो कैदी जेल की ऊंची दीवारों पर चढ़कर जेल से भाग जा रहे हैं और सुरक्षा में लगे लोगों को इसकी भनक तक न लगे, यह लापरवाही का ही नतीजा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच अभी चल रही है. सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को पूरी घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जांच के बाद सुरक्षा में लापरवाही करने वाले लोगों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. ताकि इस प्रकार की लापरवाही राज्य के दूसरे जेलों में ना हो. मंडल कारा की सुरक्षा को मजाक बनाते हुए दिनदहाड़े 2 कैदियों के फरार हो जाने की घटना काफी गंभीर है.